वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

बस्ती । जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टिनिच मार्ग पर कजरी कुंज रेशम फार्म के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया। 


" alt="" aria-hidden="true" />
       जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम करीब 6:00 बजे कप्तानगंज टीनिच मार्ग पर से कजरी कुंज रेशम फार्म के पास कप्तानगंज की तरफ से दुबौला के ओर जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार अनिरुद्ध कुमार (23) पुत्र राम तेज निवासी माझा थाना कप्तानगंज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।