बस्ती। जिले में आज हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जनपद इकाई द्वारा कोरोना बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर पर विधि विधान से हवन पूजन किया गया।
इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया उसके बाद हवन किया गया । " alt="" aria-hidden="true" />
इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के सनातन धर्म को अपनाकर हाथ मिलाना बंद कर हाथ जोड़कर नमस्ते करने की पद्धत को अपना रहा है, हमारे धर्म में प्राचीन काल में लोग अपने-अपने घरों में हवन पूजन करते थे जिससे तमाम संक्रामक बीमारियां दूर होती थी, ऋषि-मुनियों ने जड़ी बूटी और हवन यज्ञ से बड़ी बड़ी बीमारियों को समाप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान जिला प्रभारी ने कहा कि जिस तरीके से मास्क की कालाबाजारी हो रही है उसके लिए जिला प्रशासन से इसपर अंकुश लगाने की मांग की गई है । कंपनी बाग पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक बबलू निषाद , जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह , जिला महामंत्री संगठन विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश जायसवाल, राम दिनेश चौधरी, राम सूरज दुबे, दुर्गेश, भारतवंशी महेंद्र तिवारी, अर्जुन पंडित, घनश्याम मिश्रा, अमित सिंह, धर्मेंद्र कुमार , विवेक कुमार , आकाश सिंह, बलराम गुप्ता, संजय चौधरी, डॉ आलोक रंजन, प्रकाश सेन, राम कमल सिंह, कुमार, अजय कन्नौजिया, सोनू चौहान, कुलदीप मौर्या, राजकुमार, अनिल यादव, लवकुश मौर्या, प्रकाश, जितेंद्र , संदीप विश्वकर्मा, अरुण कुमार उपस्थित रहे।